Purnea University Admit Card Download 2024- UG 3rd Semester

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-27 के लिए UG 3rd Semester के 4 वर्षीय CBCS आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी छात्र ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरे थे वैसे छात्राएं 02 January 2025 से पूर्णिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट purneauniversity.ac.in या examinationpup.in से अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल के Important Link सेक्शन में उपलब्ध है ।

Purnea University Admit Card Download 2024 : Overview

विश्वविद्यालय का नामपूर्णिया विश्वविद्यालय (Purnea University)
कोर्स का नामUG 3rd Semester
शैक्षणिक सत्र2023-27
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि02 January 2025
डाउनलोड करने की वेबसाइटpurneauniversity.ac.in या
examinationpup.in

Note: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपने कॉलेज से Sign और मुहर लगवाना अनिवार्य है।

Important Dates

  • Exam Date: 10 January 2025 to 22 January 2025
  • Admit Card Released on : 02 January 2025

Purnea University Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

पूर्णिया विश्वविद्यालय का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट purneauniversity.ac.in या examinationpup.in पर लॉगिन करें।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर “एडमिट कार्ड” या “डाउनलोड सेक्शन” लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन section में अपना पंजीकरण संख्या (Registration Number) और पासवर्ड दर्ज करें।
  4. सही विवरण भरने के बाद, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Note:

  • 01- लॉगिन करने से पहले पासवर्ड को Forgot कर ले।
  • 02. पासवर्ड Forgot करने के बाद लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी के रूप में पंजीयन नम्बर एवं पासवर्ड के रूप में (password) दर्ज करें।
  • 03. अपना कॉलेज चयन कर लॉगिन करे।
  • 04. Regular और EX- regular छात्र अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए विकल्प चयन में Regular और EX- regular का चयन करें
  • 05. Back छात्र अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए Back का ऑप्शन चयन करें

Purnea University Admit Card Download Links

Download Admit CardClick to download UG 3rd Semester Admit Card
Exam ProgramClick to View Exam Program
Exam Centre ListClick to Download Centre List
Official WebsiteVisit Official Website